Friday 14 October, 2011

ख़त की करामात

अन्ना का ख़त

बाबा का ख़त

जवाब में दिग्गी का ख़त

और फिर प्रधानमंत्री का ख़त

भाई इसी बदौलत भारतीय डाक विभाग को फिर से रोज़गार मिल गया  वर्ना SMS और EMAIL ने तो उनका धन्दा ही चौपट कर दिया था :-D 

जय हो अन्ना जी की !



Tuesday 11 October, 2011

बन्दर बाँट

एक आदमी एक गाँव में जाता है और वहां रहने वाले लोंगो से कहता है की उसे कुछ बन्दर चाहिए और वो प्रति बन्दर 50 रूपये के हिसाब से खरीद लेगा. गाँव में बहुत सारे बन्दर ही बन्दर थे गाँव वालों ने खूब बन्दर पकड़ पकड़ कर उस आदमी को बेचे. धीरे धीरे बन्दर ख़तम हो गए. उसने रेट बड़ा कर 75 रूपये कर दिया गाँव वाले पड़ोस के गाँव से भी बन्दर पकड़ पकड़ कर लेकर आये और उस आदमी को 75 रूपये के हिसाब से बन्दर बेचने लगे. एक दिन पड़ोस के गाँव में भी बन्दर ख़तम हो गए तो उस आदमी ने रेट बड़ा कर 100 रूपये कर दिया गाँव वालो ने और दूर दूर से बन्दर पके और उस आदमी को दिए. अब उस आदमी के पास लगभग 1000 बन्दर हो गए. उसने गाँव वालो को इकठ्ठा किया और बताया उसे अभी 1000 बन्दर और चाहिए. और रेट होगा 200 रूपये और ये सब बन्दर उसे 3 दिन में चाहिए. इतना कहकर वो अपना एक सहायक गाँव में छोड़कर शहर चला गया और तीन दिन बाद बाकी बन्दर लेने आने के लिए बोल गया. 

गाँव वाले बहुत परेशान क्योकि अपने आस पास के सारे बन्दर तो वो पहले ही पकड़ चुके थे. गाँव वालो को परेशान देखकर उस आदमी का सहायक बोलता है. " मुझे पता है उसने पहले ख़रीदे हुए 1000 बन्दर कहाँ पर रखे है. अगर आप 150 रूपये के हिसाब से खरीद लो तो उस आदमी के वापस आने पर उसे 200 रूपये में बेच देना 2-3 दिन की ही तो बात है. " इस तरह गाँव वालो ने सरे बन्दर वापस खरीद लिए 150 रूपये में. उसके बाद ना तो वो सहायक आज तक दिखाई दिया और ना ही वो आदमी जो बन्दर खरीदने आया था.

और इस प्रकार शुरू हुई बन्दर बाँट, जिसे हम स्टॉक मार्केट के नाम से जानते हैं !  

Monday 3 October, 2011

सवास्थ्य मे सुधार

आज अखबार में खबर पढ़ी "सोनिया गाँधी 02 अक्टूबर को उनकी समाधी पर फूल चढाने गई.सर्जरी के बाद उनका सवास्थ्य पहले से बेहतर है."

मै तो कहता हूँ की अब मनमोहन सिंह का सवास्थ्य भी पहले से बेहतर है, वो भी सर्जरी के बिना. :-p