Sunday 25 September, 2011

अख्तर की पतंग

हमारे पडोसी अख्तर साहब को आजकल पतंगबाजी का शौंक चढ़ा है. वो पतंग पे इतनी लम्बी डोर छोड़ रहे हैं कि किसी से लपेटे नहीं जा रही है. पतंग डोर का भार नहीं संभाल पा रही है और बार बार गिरे जा रही है. उस पर उनका कहना की मैंने सचिन की पतंग काट दी, मैंने शाहरुख़ की पतंग काट दी, उनकी बाली उम्र को दर्शाता है. अब चूंकि सचिन जी उनसे पेंच नहीं लड़ा पाते, भई अख्तर साहब की पतंग उड़े तो सही पहले, इसलिए अख्तर साब ने धौंस जमानी शुरू कर दी की सचिन जी उनसे डरते हैं. अमा मियां, तुम्हारी शक्ल देख के तो तुम्हारे अपने बच्चे तुम से डर जाएँ, सचिन जी की क्या बिसात है.

चलिये सचिन, शाहरुख़ डरे हों या न हों, अख्तर साब न सही, उनकी पतंग ज़रूर मशहूर हों गयी है. 

No comments:

Post a Comment